Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, April 19, 2017

कविता - "न जाने क्यों भला"

बैजनाथ शर्मा 'मिंटू'

पेश है कवि बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' की लिखी कविता 'न जाने क्यों भला'...पढ़ें और पसंद आये तो खूब शेयर करें...




कविता - 'न जाने क्यों भला'

nitendra,speaks,hindi stories,hindi kahaniyan,blog,success stories,gajals,shayry,kawita


न जाने क्यों भला फिर आज उनकी याद आयी है|
न मिलने की कसम जिनसे हमेशा मैंने खाई है|

मुरव्वत से हैं बेगाने हया तक बेच खाई है,
छूटे गर पिंड ऐसों से इसी में ही भलाई है|

तुम्हारी याद हावी है मेरे दिल पर उसी दिन से,
हुई खुशियाँ मेरी रुखसत दुखों से ही सगाई है|

समझकर देवता पत्थर को घर में ला बिठाया है,
इमारत दिल की यूँ अफसोस क्यों मैंने सजाई है|

जो मारा पीठ पर खंज़र समझ में आ गया फ़ौरन,
मेरे अपनों ने मुझसे यूँ शनासाई निभाई है|

हज़ारों पाप करके भी नहाते हैं जो गंगा में,
खुदा जाने ज़माने की ए कैसी पारसाई है|

लगा के दिल को पत्थर से मैं पहुंचा मोड़ पर ऐसे,
कि आगे है कुआँ  मेरे औ पीछे मेरे खाई है|

इबज में प्यार के मुझसे वो मेरी जान मांगे है,
बचा ले ए खुदा मुझको दुहाई है दुहाई है|





----द्वारा - कवि बैजनाथ शर्मा मिंटू

संपर्क - जी- ३०३महादेव एवेन्युनानी केनाल जमुना पार्क के सामनेवस्त्रालअहमदाबाद- ३८२४१८ मो. नंबर  +91-9998679899

वर्तमान पता- बिरला पब्लिक स्कूलदोहा- क़तरपोस्ट बॉक्स नम्बर-२४६८६मो. नंबर-  +974 -33187997

1 comment: