Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Sunday, April 10, 2016

सफलता की कहानी

विषम परिस्थितियों से जूझना और विजेता बन कर उनसे बाहर निकलना आसान काम नहीं है | जो ऐसा करते हैं वही  होते हैं असली हीरो | ऐसे लोग बन सकते हैं तमाम लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत | इनको कहीं ढूंढने जाने की जरुरत नहीं होती | ये हमें हमारे आसपास ही मिल जाते हैं...हमारे दोस्त, गुरु, पड़ोसी या किसी और रूप में | यहाँ पर हम ऐसे ही लोगों की सफलताओं की कहानी रखेंगे आपके सामने |


इस सीरीज के पहले अंक में प्रस्तुत है एक ऐसी माँ की जिसने अपने जुझारूपन से तमाम विपरीत परिस्थितियों को दी मात | तो चलिए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी...

सफलता की कहानी

सुमित्रा देवी 
रामगढ़ शहर की सुमित्रा देवी ने जीवन में तमाम झंझावत झेले, तकलीफे सहीं लेकिन हार नहीं मानी | मुश्किलों को मुंहतोड़ जवाब दिया, हाड़तोड़ मेहनत की और अपने बेटों को आइएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनाया |  

उनकी कहानी भले ही बिलकुल फ़िल्मी लगती हो लेकिन ऐसा जज्बा बिरले ही दिखा पाते हैं | पति नवादा(बिहार) निवासी रामलखन प्रसाद का 1991 में निधन हो गया | वह सीसीएल रजरप्पा में फोरमैन पद पर कार्यरत थे | उनकी अचानक मृत्यु के बाद सुमित्रा देवी को कड़ा संघर्ष करना पड़ा | उस समय उनका बड़ा पुत्र वीरेन्द्र कुमार तकरीबन आठ वर्ष का था | वहीँ दूसरा पुत्र धीरेन्द्र छः वर्ष का जबकि सबसे छोटा पुत्र महेंद्र चार वर्ष का था | सबके जीवन यापन से लेकर पढ़ाई लिखाई का जिम्मा अकेली सुमित्रा के सिर आ पड़ा था | लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी |

उन्हें रजरप्पा प्रोजेक्ट के टाउनशिप एरिया के ऑफिस में साफ़ सफाई का काम मिल गया | काम मिलने के बाद सुमित्रा अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने में जुट गयीं | बड़े पुत्र को नवोदय, दूसरे को सांडी स्थित राज वल्लभ उच्च विद्यालय और तीसरे पुत्र को सैनिक स्कूल में दाखिला दिलाया | यह सुमित्रा के त्याग और बच्चों की लगन व मेहनत का ही परिणाम था कि बड़े पुत्र को ONGC में नौकरी मिल गयी हालाँकि उन्होंने ये नौकरी ठुकरा दी | प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और टाटा जंक्शन में इंजीनियर के पद पर बहाल हुए | दूसरे पुत्र धीरेन्द्र भी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर पटना में सरकारी चिकित्सक बन गये | वहीँ सबसे छोटे पुत्र महेंद्र NIT से पढ़कर रेलवे में इंजीनियर बने | उनका सपना आइएएस बनने का था इसलिये नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में लग गये | पहले प्रयास में ही उन्होंने देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में हासिल कर ली | वर्तमान में वो सिवान(बिहार) में डीएम के पड़ पर कार्यरत हैं |

सुमित्रा को नाज है अपने बच्चों पर लेकिन घमंड उन्हें रत्ती भर भी नहीं छू पाया है | बेटे जब कामयाब हो गये तो उन्होंने माँ से नौकरी छोड़ देने को कहा लेकिन वह नहीं मानी | उन्होंने कहा कि इसी नौकरी की बदौलत उन्होंने अपने संघर्ष को मुकाम तक पहुँचाया है | ऐसी जुझारू व कभी हार न मानने वाले व्यक्तित्व की धनी इस माँ की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है |

(Reference: समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ अंक: अप्रैल 10, 2016)
         

No comments:

Post a Comment